नई दिल्ली
एलन मस्क के ग्राेक एआई की मदद से लोगों की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने के मामले में भारत सरकार के सख्त रवैये के बाद मस्क भी ऐसे मामलों पर बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं। शुरुआत में ऐसी तस्वीरों पर मजाकिया प्रतिक्रिया देने वाले मस्क अब कानून की दुहाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि Grok AI का इस्तेमाल करके गैरकानूनी कंटेंट बनाने वालों को वही सजा मिलेगी जो गैरकानूनी कंटेंट अपलोड करने वालों को मिलती है। याद रहे कि भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से 72 घंटों के अंदर पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
क्या है पूरा मामला
एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर बीते कई दिनों से महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बनाई जा रही थीं। हद तो तब हो गई जब एक यूजर ने एआई की मदद से मस्क की बिकनी पहने हुए तस्वीर बनाई और उसे पोस्ट किया। इस पोस्ट पर गंभीरता बरतने के बजाए मस्क मजे लेते हुए नजर आए, जिसने कई लोगों को गुस्से से भर दिया। पूरे मामले पर राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने भी केंद्रीय मंत्री अश्चिनी वैष्णव को चिट्ठी लिखकर एक्शन लेने की मांग की थी, जिसके बाद सरकार की तरफ से एक्स को नोटिस भेजकर 72 घंटों में जवाब देने काे कहा गया कि कंपनी ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है।
कानूनी कार्रवाई का डर
सरकार ने एक्स से कहा था कि वह अपने प्लेटफॉर्म से सभी आपत्तिजनक कंटेंट को हटाए। ऐसा नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, एक्स को कानूनी कार्रवाई का डर सता रहा था। X पर पोस्ट हो रहे ऐसे कंटेंट पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा (ref.) कि जो भी ग्रोक का इस्तेमाल करके गैरकानूनी कंटेंट बनाता है उसे वही सजा मिलेगी जो गैरकानूनी कंटेंट अपलोड करने पर मिलती है। यह भी कहा गया था कि कुछ लोग कह रहे हैं कि ग्रोक गलत तस्वीरें बना रहा है। यह ऐसा है कि किसी मामले में कुछ बुरा लिखने के लिए पेन को दोषी ठहराया जाए। पेन खुद यह तय नहीं करता कि क्या लिखा जाए। ग्रोक भी यही करता है। जो उससे कहा जाता है, वही वो करता है।
पहले भी विवादों में रहा है ग्रोक एआई
चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी एआई के मुकाबले ग्रोक एआई अपने जवाबों से विवादों में रहा है। पिछले साल उसने तमाम नेताओं और मंत्रियों को कोसा था। यहां तक कि उनके लिए गाली और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। तब भी ग्रोक एआई को लेकर विवाद हुआ था। अपने विवादित बयानों में Grok, इस्राइल और अमेरिका पर गाजा में नरसंहार करने का आरोप लगा चुका है। Grok ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत और एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट्स का हवाला दिया। इसके अलावा Grok ने ट्रंप को इशारों ही इशारों में पीडोफाइल तो नेतन्याहू को वॉर क्रिमिनल बता दिया था।
