आईबीएन,प्रयागराज। बुधवार शाम करीब 5:15 बजे थरवई थाना क्षेत्र के आरा मशीन चौराहे पर एक गंभीर घटना हुई। शीतलपुर गांव निवासी और बीएससी का छात्र रंजीत सिंह (22) पर आठ से दस हमलावरों ने हमला कर दिया। फायरिंग और बमबाजी में रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस की मदद से उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। पीड़ित के भाई मंजीत सिंह के अनुसार, गांव में प्रद्युन सिंह के मकान से जुड़े विवाद के बीच-बचाव करने के चलते रंजीत को निशाना बनाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
