आईबीएन, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सामान्य नागरिकों को सार्वजनिक जीवन में प्रेरित करने में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने न केवल प्रदेश की राजनीति बल्कि समाज और संस्कृति के उत्थान में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पटवा जी एवं ठाकरे जी ने संगठन को मजबूत बनाने और राष्ट्रवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्य-तिथि पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और नमन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रद्धेय ठाकरे जी का योगदान समाज और राजनीति में प्रेरणादायक है।
मोहन ने पूर्व मुख्यमंत्री पटवा को दी पुष्पांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा का प्रदेश के विकास और जन-कल्याण के प्रति संकल्प एवं समर्पण हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। जन हित के बारे में उनका प्रखर विचार प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद्म विभूषण पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा की पुण्य-तिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विधायक श्री सुरेंद्र पटवा के 74 बंगला स्थित निवास पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पटवा को नमन किया।
पटवा और ठाकरे पर पुस्तक प्रकाशन का सुझाव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा और कुशाभाऊ ठाकरे के प्रेरणादायक जीवन और संगठन विस्तार में उनकी भूमिका पर आधारित संस्मरणों को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दोनों महान नेता व्यक्तिगत प्राथमिकताओं से ऊपर उठकर संगठन की मजबूती के लिए समर्पित रहे।
अन्य नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि
कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्य-तिथि पर सांसद वी.डी. शर्मा, सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय, हितानंद शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा और विधायक भगवानदास सबनानी ने भी ठाकरे जी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। सभी जन-प्रतिनिधियों ने ठाकरे जी के संगठनात्मक दृष्टिकोण और समाजहित के प्रति उनके समर्पण को याद किया।

मुख्य बिंदु:
- कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्य-तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया संबोधन।
- संगठन और संस्कृति में उनके योगदान को बताया अमूल्य।
- पटवा और ठाकरे के संस्मरण पर पुस्तक प्रकाशन का विचार रखा।
- वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने ठाकरे जी को दी श्रद्धांजलि।
