Virat 10.jpg

नई दिल्ली
विराट कोहली को बड़े मंज का बड़ा खिलाड़ी कहा जाता है, जब भी टीम मुश्किल में होती है तो वह विपक्षी टीम के आगे दीवार बनकर खड़े हो जाते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर हमें कई बार विराट कोहली को ऐसा करता देखा है, मगर अगर हम आपसे कहें कि IPL में जब प्लेऑफ की बारी आती है तो विराट कोहली का बल्ला फुस हो जाता है, तो आप क्या कहेंगे। जी हां, विराट कोहली को IPL खेलते 18 साल हो गए हैं जिसमें उन्होंने प्लेऑफ में 15 मैच खेले हैं, मगर आज तक वह कभी प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बने।
 
विराट कोहली ने सभी 18 सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से ही खेले हैं। इस दौरान आरसीबी 18 में से 10 बार प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही है। वहीं तीन बार -2009, 2011 और 2016- टीम ने फाइनल तक का भी सफर तय किया है।

अगर बात IPL के इतिहास में बिना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की करें तो विराट कोहली संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आते हैं। उनके साथ इस लिस्ट में लासिथ मलिंगा भी शामिल हैं।

वहीं बिना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच खेलने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा और अंबाति रायुडू के नाम है। सीएसके के इन दो खिलाड़ियों ने 23-23 बार ऐसा किया है।
बिना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीते सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच-

23- रवींद्र जडेजा, आंबाति रायडू
19 – ड्वेन ब्रावो
15 – लासिथ मलिंगा, विराट कोहली
12 – बद्रीनाथ, ए मोर्कल, साहा, उथप्पा

विराट कोहली का प्लेऑफ में प्रदर्शन कैसा रहा?
विराट कोहली ने 2009 से 2024 तक खेले प्लेऑफ के 15 मैचों में मात्र 26.23 की औसत के साथ 341 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है। कोहली का हाईएस्ट स्कोर प्लेऑफ में नाबाद 70 रनों का रहा है।

 

Admin

By Admin