मुंबई
एक्टर आमिर खान की फेमस फिल्म ‘दंगल’ में छोटी गीता फोगाट का रोल निभाकर फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टग्राम पर अपने निकाह की फोटोज शेयर किया है, जिसमें उनके साथ उनके शौहर भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि जायरा वसीम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने निकाह की कुछ फोटोज शेयर किया है. शेयर किए गए पोस्ट में दो फोटो है, जिसमें पहले में वो निकाहनामे पर साइन कर रही हैं और दूसरे में अपने शौहर के साथ खड़ी हैं.
सामने आए फोटोज में जायरा वसीम को निकाह में लाल जोड़े में और उनके शौहर को क्रिम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं. अपने पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने लिखा- ‘कुबूल है, कुबूल है, कुबूल है.’
जायरा वसीम का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें, तो जायरा वसीम ने अपने करियर में ‘दंगल (2016)’, ‘सीक्रेट सुपरस्टार (2017)’ और ‘द स्काय इज पिंक (2019)’ में ही काम किया है. महज चार साल के करियर के बाद अचानक एक दिन जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का एलान कर दिया था. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. जब जायरा ने बॉलीवुड छोड़ा तो उनकी उम्र सिर्फ 18 साल थी.