27a 127.jpg

रोहतक 

पहलवान सागर हत्याकांड में शामिल सुशील पहलवान को झज्जर पुलिस हथियार उपलब्ध करवाने के मामले में अगले सप्ताह प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने इसकी पुष्टि की है। सितंबर माह में छुछकवास से विशाल उर्फ चोटीवाला बिरोहड़ को संदिग्ध हालत में काबू किया था।

उसके पास से इटली में बनी एक पिस्टल व आधा दर्जन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। रिमांड के दौरान उसने पहलवान सुशील को हथियार मुहैया करवाने की बात कबूली थी। आरोपी ने बताया था कि वह अंडर-19 में नेशनल खेल चुका है। साल 2014 में जब वह छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखने गया तो वहां उसकी मुलाकात सुशील पहलवान से हुई थी। वह सहरावत गौत्र का है और सुशील की पत्नी का गौत्र भी सहरावत है। इसी के चलते उसका सुशील के गांव बापरौला में भी आना-जाना रहता था। सागर हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सुशील पहलवान को 4 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दी थी।

इसके बाद 13 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने सुशील की जमानत रद्द की थी। आरोपी विशाल ने पुलिस को बताया था कि मई माह में जब सुशील दिल्ली रोहणी कोर्ट में पेशी पर गया था तो कोर्ट से बाहर उसने एक गाड़ी की तरफ इशारा किया कि उसमें से मेरा नाम लेकर एक पिस्टल और 20 कारतूस ले जाओ। हथियार और गोलियां लाने के बाद वह गांव आ गया था।

इन गोलियों में से एक दर्जन से ज्यादा गोलियां उसने हवाबाजी में फायर कर खराब कर दी थी। बाकी बची गोलियां व पिस्टल उसके पास था। इस मामले में सुशील का नाम सामने आने के बाद उसे झज्जर पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लाने के लिए पहले आवेदन किया था। अब पहलवान सुशील को अगले सप्ताह झज्जर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी। 

Admin

By Admin