Inshot 20240812 130018157

आईबीएन, छिंदवाड़ाकांग्रेस दिग्गज नेता कमलनाथ के किले को भेदने वाले छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू ने सौसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में एक दिए गए अपने बयान से सुर्खियों में है। उन्होंने उन नेताओं पर निशाना साधा है जो हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “जो नेता लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे, उनका हमें सम्मान करना है। लेकिन अब, जब हमारी सरकार दिल्ली में बन चुकी है, कुछ कांग्रेस के नेता भाजपा में आना चाह रहे हैं और इसके लिए चिट्ठी लिखवा रहे हैं।”

सांसद ने कहा कि चुनाव के पहले क्यों नहीं आए और साफ किया कि पार्टी में ‘दोगले लोगों’ की जरूरत नहीं है। बंटी साहू ने मंच से कहा, “लोकसभा चुनाव के समय जब भाजपा को समर्थन की ज़रूरत थी, तब आप कांग्रेस छोड़कर भाजपा में क्यों नहीं आए? अब सत्ता के कारण पार्टी में आने वालों का समर्थन नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केवल उन भाजपा कार्यकर्ताओं का समर्थन होगा जो 100% पार्टी के प्रति वफादार हैं, और 50% वाले कार्यकर्ताओं की नहीं चलेगी। इस दौरान, उन्होंने पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना और मेयर विक्रम आहके का उल्लेख करते हुए कहा कि इन नेताओं ने ऐसे समय में भाजपा ज्वाइन की थी जब उन्हें यह नहीं पता था कि वे जीतेंगे या हारेंगे। ये नेता लंबे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद भाजपा में शामिल हुए थे।