Corporates will get additional time to pay it returns

कर ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा पर कोई बदलाव नहीं

आईबीएन, नेशनल डेस्क। आयकर विभाग ने मूल्यांकन वर्ष 2024-25 के लिए कॉर्पोरेट्स को आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 15 दिन बढ़ाकर 15 नवंबर कर दी है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक परिपत्र जारी कर यह जानकारी दी।

कर ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा स्थिर

हालांकि, नांगिया एंडरसन एलएलपी के टैक्स पार्टनर संदीप झुनझुनवाला ने बताया कि यह विस्तार केवल आयकर रिटर्न के लिए है और इसका प्रभाव कर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की समयसीमा पर नहीं पड़ेगा, जो 7 अक्टूबर को समाप्त हो चुकी है।

सितंबर में भी दी गई थी राहत

सितंबर में सीबीडीटी ने कर ऑडिट रिपोर्ट की समयसीमा भी एक सप्ताह बढ़ाई थी, जिससे करदाता अधिक सुविधाजनक तरीके से अपना कर अनुपालन कर सकें।