उत्तर प्रदेश में पहली बार कक्षा-6 से छात्रवृत्ति का प्रावधान
आईबीएन, बनारस। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेश के 69,195 संस्कृत विद्यार्थियों के बैंक खातों में कुल 586 लाख रुपये की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खुश नजर आए।
योजना के तहत पहली बार प्रथमा स्तर (कक्षा-6 से 8 तक) के छात्रों को भी छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही, विद्यार्थियों के अभिभावकों की आय सीमा का प्रतिबंध हटाकर पात्रता की शर्तों को शिथिल किया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से 12 विद्यार्थियों को मंच से छात्रवृत्ति प्रदान की, जिनमें सुहानी, पूजा शुक्ला, रंजना, कृष्णा, आर्यन, अभिनव मिश्रा, स्मिता, अमन, योगेश दुबे, प्रिंस पांडेय, और हर्ष मिश्रा शामिल थे।
संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना के तहत, प्रथमा से आचार्य स्तर तक के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसे ऑफलाइन संचालित किया जाएगा, जबकि 2025-26 से ऑनलाइन व्यवस्था लागू की जाएगी। इस वर्ष, छात्रवृत्ति के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। पहली किस्त का भुगतान दशहरा से पूर्व और दूसरी किस्त का भुगतान होली से पहले किया जाएगा।