वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने मोहन ने की पहल

दीपावली पर स्थानीय विक्रेताओं से खरीदारी, बाजार शुल्क माफी और निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश

आईबीएन, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में दीपावली के अवसर पर “वोकल फॉर लोकल” अभियान को प्रोत्साहित करने की बात कही है। उन्होंने निर्देश दिए कि दीपावली के दौरान धनतेरस से एकादशी तक स्थानीय छोटे व्यापारियों और हाथ ठेला विक्रेताओं से बाजार शुल्क न लिया जाए। साथ ही, दीपावली के अवसर पर प्रदेशभर में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने दीपावली पर प्रदेशवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति का भरोसा भी दिलाया। यह बातें मुख्यमंत्री ने समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के पहले प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने दीपावली और मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दीं।

रन फॉर यूनिटी और राष्ट्रीय एकता शपथ 29 अक्टूबर को

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन करने की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे तात्याटोपे स्टेडियम से किया जाएगा, जिसके साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को अपने-अपने जिलों में इस आयोजन को प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए।

सीएम मोहन ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मंत्रालय से “समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम” में जन समस्याओं के निराकरण करते मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव। @मप्र जनसंपर्क

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर सभी जिलों में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इसके अलावा, 2 नवंबर को भोपाल के रवींद्र भवन में राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा, जहां पंचगव्य उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगेगी। जिला और विधानसभा स्तर पर गौशालाओं में भी गोवर्धन पूजा के आयोजन किए जाएंगे।

किसानों के लिए डीएपी के स्थान पर एनपीके उर्वरक के प्रति जागरूकता अभियान

मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र में एनपीके उर्वरक को प्रोत्साहित करने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि डीएपी की तुलना में एनपीके उर्वरक में अधिक पोषक तत्व होते हैं, इसलिए इसके प्रति किसानों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने जिले के कलेक्टर्स को खाद वितरण की निगरानी करने और किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखने के निर्देश भी दिए।