वनश्री

भोपाल में आयोजित वनश्री क्लब के वार्षिक कार्यक्रम ‘पति संध्या’ में गीत, नृत्य, नाटक और क़व्वाली की शानदार प्रस्तुतियों ने बांधा समां, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी हुए सम्मोहित

आईबीएन भोपाल। भारतीय वन सेवा अधिकारियों की पत्नियों के क्लब ‘वनश्री’ द्वारा आयोजित पारंपरिक ‘पति संध्या’ कार्यक्रम में इस बार भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की झलक ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित वन अधिकारियों और उनके परिजनों को आत्ममुग्ध कर दिया। आयोजन का उद्देश्य उन अधिकारियों का सम्मान करना था, जो वनों और पर्यावरण की सुरक्षा व संवर्धन में दिन-रात जुटे रहते हैं।

गणपति वंदना से हुई शुरुआत, स्वागत गीत ने जोड़ा भावनात्मक रंग

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती रीता प्रकाशम द्वारा प्रस्तुत गणपति वंदना से हुई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद शुभरंजन सेन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) की धर्मपत्नी श्रीमती रागिनी सेन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसमें अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया गया।

वनश्री01

क़व्वाली पैरोडी और नृत्य ने बटोरी तालियां

श्रीमती संगीता सिंह तिवारी, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव, श्रीमती दीपा शुक्ला और श्रीमती श्रेष्ठा धीमान ने मिलकर क़व्वाली की मनोरंजक पैरोडी प्रस्तुत की, जिसमें स्त्री के विभिन्न स्वरूपों का चित्रण किया गया। इनकी प्रस्तुति को खूब सराहना मिली।

वहीं, श्रीमती वंदना राठौर के निर्देशन में तैयार सांस्कृतिक नृत्य ने सबका ध्यान खींचा। इस प्रस्तुति में श्रीमती रुचि राजपूत, भारती सिंह, किरण श्रीवास्तव सहित अन्य ने हिस्सा लिया। नृत्य की कोरियोग्राफी और भाव-प्रदर्शन ने दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरीं।

नाटक ने गुदगुदाया, दर्शकों को किया लोटपोट

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मालती शर्मा के समूह द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटक ने दर्शकों को खूब हँसाया। सामाजिक और पारिवारिक व्यंग्य से भरपूर इस नाटक ने मंच पर हास्य की झड़ी लगा दी और उपस्थित अतिथियों ने खुलकर इसका आनंद लिया।

वरिष्ठ वन अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

कार्यक्रम में वर्तमान वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव, शुभरंजन सेन (प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य प्राणी), सुदीप सिंह (प्रधान मुख्य वन संरक्षक), पूर्व वन बल प्रमुख अनिमेष शुक्ला, जीतेन्द्र अग्रवाल, एचएस पावला, एके जैन, एसएस राजपूत, बीपीएस राठौर, जेके मोहंती और राजेश श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, डीएसपी तिवारी (पूर्व मुख्य वन संरक्षक, भोपाल) ने भी अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

वनश्री क्लब की अध्यक्ष ने साझा किया उद्देश्य

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं वनश्री क्लब की अध्यक्षा श्रीमती नीता असीम श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि “यह आयोजन वन विभाग के उन अधिकारियों के लिए है, जो वनों के संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा हेतु कठोर परिश्रम करते हैं। यह ‘पति संध्या’ उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक विनम्र प्रयास है।”

संस्कृति, सम्मान और संवाद का अनूठा संगम

‘वनश्री’ क्लब द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित पति संध्या अब एक परंपरा बन चुकी है, जो न केवल एक पारिवारिक और सांस्कृतिक मंच है, बल्कि वन सेवा के अधिकारियों और उनके परिजनों के बीच संवाद और सौहार्द का भी अवसर प्रदान करता है।