2 44.jpg

जमशेदपुर

झारखंड में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है और राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई तक राज्य के लगभग सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी सिंहभूम जिले में आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों को मजबूत करने के लिए बीते गुरुवार को एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम तैनात की गई।

जानकारी के मुताबिक टीम में 4 अधिकारी और 26 कर्मी (जवान) शामिल हैं। ये सभी बाढ़ जैसी स्थितियों, जलभराव, गैस रिसाव, राहत एवं बचाव कार्यों तथा (लोगों के) डूबने के मामलों जैसे मुद्दों से निपटेंगे। बता दें कि अब तक आपातकालीन स्थितियों में एनडीआरएफ की सहायता के लिए टीम को रांची, पटना या अन्य दूर के स्थानों से बुलाना पड़ता था।

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि मानसून के दौरान संभावित बाढ़, नदियों में जलस्तर में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में जलजमाव को देखते हुए एनडीआरएफ की स्थायी तैनाती जिले के लिए बेहद जरूरी थी। उन्होंने कहा कि अब जिले को आपात स्थिति में त्वरित और विशेषज्ञ सहायता मिल सकेगी।

 

Admin

By Admin