कुमामोटो (जापान)
पेरिस 2024 के सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन ने कुमामोटो मास्टर्स जापान 2025 में शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए मैच में लक्ष्य सेन ने सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लो कियन यू को सीधे गेमों में 21-13, 21-17 से हराया। लक्ष्य की यह जीत उनके बीच 10 मैचों में सातवीं जीत रही।
शुरुआत में लो कियन यू ने बढ़त बनाई, लेकिन लक्ष्य सेन ने तेजी से वापसी की और पहला गेम आराम से अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी सिंगापुर के खिलाड़ी आगे थे, लेकिन लक्ष्य ने बेहतरीन आठ लगातार प्वाइंट लेकर मैच का रुख बदल दिया। लो कियन यू ने अंत में वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन लक्ष्य ने तीन शानदार प्वाइंट लेकर मुकाबला जीत लिया।
अब सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन का सामना जापान के वर्ल्ड नंबर 13 और एशियन गेम्स 2018 के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट केंटा निशिमोटो से होगा। यह इस साल की बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर में लक्ष्य का तीसरा सेमीफाइनल है। इससे पहले वह हांगकांग ओपन के फाइनल और मकाओ ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। हालांकि, इस सीजन में उन्हें कई शुरुआती राउंड में हार मिली है, लेकिन डेनमार्क ओपन में वर्ल्ड नंबर 2 एंडर्स एंटनसन पर उनकी बड़ी जीत चर्चा में रही। कुमामोटो मास्टर्स जापान 2025 में भारत की ओर से अब केवल लक्ष्य सेन ही बाकी हैं। बाकी भारतीय खिलाड़ी पहले ही बाहर हो चुके हैं।
