ढोल ग्यारस पर महाकाल की दिव्य स्वरूप

आईबीएन, उज्जैन। उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भाद्रपक्ष की एकादशी, जिसे ढोल ग्यारस के रूप में भी जाना जाता है, पर आज बाबा महाकाल का विशेष शृंगार किया गया। सुबह की भस्म आरती से पहले महाकाल को श्री गणपति के स्वरूप में शृंगारित किया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए।

Dhol Gyarah Par Mahakaal Ke Darshan

शनिवार को बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप ने भक्तों के मन को भाव विभोर कर दिया। महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से इस अलौकिक शृंगार के दर्शन किए और ‘जय श्री महाकाल’ तथा ‘जय श्री गणेश’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया।

ढोल ग्यारस पर भस्म आरती

इस विशेष अवसर पर महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सैकड़ों भक्तों ने ढोल ग्यारस पर श्री गणेश स्वरूप में भगवान महाकाल के इस दिव्य दर्शन और भस्म आरती में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जित किया।

Advertisement
Advertisement