कैबिनेट बैठक

आईबीएन, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के विकास और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें सोयाबीन उपार्जन नीति, विधायकों के लिए नए आवास निर्माण, सड़क और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश जैसे अहम निर्णय शामिल हैं। कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में वंदे-मातरम् के गान के साथ आरंभ हुई।

किसानों को राहत: सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी, 4892 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदी होगी

मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी दी है। इसके तहत 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक किसानों से 4892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन की खरीदी होगी। पंजीकरण प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू होगी। इस निर्णय से लाखों किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और आर्थिक लाभ होगा।

विधायकों के लिए बनेंगे नए आवास, 159 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

मध्य प्रदेश सरकार ने 230 विधायकों के लिए नए आवास बनाने की योजना को स्वीकृति दी है। इस परियोजना पर 159.13 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग 102 नए आवासों का निर्माण करेगा, जिससे विधायकों के रहने की सुविधा बेहतर हो सकेगी।

नीमच में फोरलेन सड़क निर्माण को मिली हरी झंडी

नीमच जिले में यातायात को सुगम बनाने और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फोरलेन सड़क निर्माण की मंजूरी दी गई है। इस परियोजना से आवागमन में सुधार होगा और क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी।

राज्य में सोलर और पवन ऊर्जा में बड़े निवेश की उम्मीद

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि राज्य सरकार सोलर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित कर रही है। अगले दो वर्षों में रिनोवल एनर्जी के क्षेत्र में बड़े निवेश की संभावनाएं हैं, जिससे मध्य प्रदेश हरित ऊर्जा में अग्रणी राज्य बन सकता है। सागर में 27 सितंबर को रीजनल इन्वेस्टर समिति का आयोजन होगा, जिसमें कई निवेशकों से चर्चा होगी।

दशहरे पर महेश्वर में शस्त्र पूजन करेंगे मुख्यमंत्री, मंत्रियों को भी निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि इस वर्ष दशहरा पर्व शस्त्र पूजन के साथ मनाया जाएगा। सभी मंत्री अपने जिलों में शस्त्रागार में पूजन करेंगे, जबकि मुख्यमंत्री महेश्वर में लोकमाता अहिल्या देवी की राजधानी में शस्त्र पूजन करेंगे।

रानी दुर्गावती को सम्मान: 5 अक्टूबर को संग्रामपुर में होगी कैबिनेट बैठक

राज्य सरकार रानी दुर्गावती के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए 5 अक्टूबर को संग्रामपुर में मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित करेगी। यह स्थान रानी दुर्गावती की ऐतिहासिक राजधानी है। मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस निर्णय की जानकारी दी।

रतलाम के विनोबा सीएम राइज़ स्कूल को वैश्विक मान्यता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लंदन की T-4 एजुकेशन संस्था द्वारा रतलाम के विनोबा सीएम राइज़ स्कूल को विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कार 2024 की नवाचार श्रेणी में शीर्ष तीन फाइनलिस्ट में शामिल होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ने स्कूल की टीम को बधाई दी।