40 हजार की सुपारी देकर चावल माफिया ने पत्रकार पर करवाया हमला
आईबीएन, छिंदवाड़ा। जिले के चौरई निवासी पत्रकार ललित डेहरिया पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस हमले का मास्टरमाइंड चौरई का चावल माफिया शुभम खंडेलवाल निकला, जिसने 40 हजार रुपये में पत्रकार को ठिकाने लगाने का सौदा किया था। पुलिस ने खुलासा किया है कि शुभम के धोखाधड़ी के मामले को उजागर होने से रोकने के लिए यह साजिश रची गई थी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष खत्री ने रविवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि शुभम खंडेलवाल, जो चौरई के बड़े व्यापारी सुनील खंडेलवाल का पुत्र है, ने अपने एक करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने की कोशिश की थी। इसमें से वह 25 लाख रुपये पहले ही निकाल चुका था। शुभम को डर था कि अगर पत्रकार ललित डेहरिया उसकी धोखाधड़ी की खबर प्रकाशित करता है, तो सरकार द्वारा रोकी गई 75 लाख रुपये की राशि उसे नहीं मिल पाएगी। इसलिए उसने छिंदवाड़ा निवासी नाजिल खान के जरिए 40 हजार रुपये की सुपारी देकर पत्रकार पर हमला करवाया।
आपराधिक प्रवृत्ति के है हमला करने वाले आरोपी
पत्रकार ललित डेहरिया पर हमला करने वालों में इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी, मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी, और नाजिल खान शामिल हैं। इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जिसान खान नाम का एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस को इन आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं।
- इकरार उर्फ इक्कू सिद्दिकी: 23 साल, निवासी छापाखाना तारा कालोनी, छिंदवाड़ा
- मोहम्मद कैफ उर्फ कैफी सिद्दिकी: 21 साल, निवासी पुराना बैल बाजार, छिंदवाड़ा
- नाजिल खान: 28 साल, निवासी पुराना बैल बाजार, छिंदवाड़ा
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। इन आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिससे पता चलता है कि यह समूह पहले भी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहा है।