आईबीएन, महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के महोबकंठ क्षेत्र में नकली खाद के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक हर्षिता गंगवार ने जानकारी दी कि चौका गाँव में चल रहे इस अवैध व्यापार की गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा।
आरोपियों ने गाँव में मूलचंद्र पाल के मकान में नकली खाद का कारोबार संचालित किया था। वे मध्य प्रदेश से सस्ती सुपर फास्फेट खाद लाकर उसे एनपीके (NPK) खाद की बोरियों में पैक करते और किसानों को महंगे दामों पर बेचते थे। एनपीके खाद का बुंदेलखंड क्षेत्र में दलहनी फसलों के उत्पादन में व्यापक उपयोग होता है, जिसके कारण यह किसानों को ठगने का आसान जरिया बन गया।
छापे के दौरान पुलिस ने 57 बोरी नकली खाद और एक पैकिंग मशीन भी जब्त की। मास्टरमाइंड धीरज कुशवाहा रावतपुरा समेत दयाराम पाल, बालमुकुंद, और मूलचंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।