आईबीएन, उमरिया। जिले के मानपुर परिक्षेत्र के खोरही बीट में रेस्क्यू किए गए दो से ढाई साल के तेंदुए की दुखद मौत हो गई है। इस तेंदुए को पकड़कर ताला रेंज में लाया गया था, जहां वन्य प्राणी चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा था। तेंदुए की हालत में सुधार न होने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर उसे भोपाल से मुकुंदपुर ले जाया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि यह तेंदुआ तीन वन कर्मियों समेत लगभग 10 लोगों पर हमला कर चुका था, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। माना जा रहा था कि उसका आक्रामक व्यवहार रेबीज जैसी किसी बीमारी के कारण हो सकता है।
नए फील्ड डायरेक्टर के सामने चुनौती
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नए फील्ड डायरेक्टर अनुपम सहाय के सामने अब वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बड़ी चुनौती है। हाल के दिनों में वन्य प्राणियों की लगातार होती मौतें और हमले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गए हैं, और इन समस्याओं को सुलझाना उनके लिए प्राथमिकता होगी। बता दें कि हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों की मौत की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें 11 हाथियों की मौत भी शामिल है। तेंदुए की मौत ने वन्यजीव प्रेमियों और पार्क प्रशासन को गहरे सदमे में डाल दिया है।