मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र

वित्त विभाग ने सभी विभागों से मांगे अनुपूरक बजट प्रस्ताव, 4 नवंबर से विभाग-वार बैठकों का दौर

आईबीएन, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट प्रस्तावों के लिए वित्त विभाग ने सभी विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि कौन-से प्रस्ताव मान्य होंगे। अनुपूरक बजट प्रस्ताव 10 नवंबर तक सभी विभागों को ऑनलाइन जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें नए वित्तीय मद शामिल नहीं किए जा सकेंगे, और केवल उन्हीं प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा, जिनमें अन्य मदों से बचत का समायोजन किया जा सके।

विभागों को अनुपूरक बजट में खर्च का ब्यौरा देना होगा, जिसमें 31 अक्टूबर तक की खर्च रिपोर्ट, केंद्रीय सहायता, राज्य को मिलने वाले ऋण और अनुदान का विवरण शामिल रहेगा। सभी विभागों से यह भी कहा गया है कि राज्य की आकस्मिक निधि या केंद्र से मिली सहायता पर विशेष प्रावधान के तहत ही बजट प्रस्ताव दिए जाएं।

विभाग-वार बैठकों का दौर 4 नवंबर से

आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट की तैयारियों के तहत 4 नवंबर से विभिन्न विभागों के उप सचिवों की बैठकें प्रारंभ होंगी। 4 नवंबर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और नवीनप एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की बैठक होगी, जबकि 29 नवंबर तक अन्य विभागों की बैठकें निर्धारित की गई हैं। इस अवधि में सभी विभागों के बजट प्रस्तावों का गहन विश्लेषण और समीक्षा की जाएगी।