Shri Krishna

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव होंगे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

आईबीएन, इंदौरमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर में आयोजित होने जा रहे भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम रविवार, 25 अगस्त को दशहरा मैदान में सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। इसमें करीब 5,000 बच्चे एक साथ कन्हैया के रूप में और माताएँ यशोदा के रूप में भाग लेंगी, जो एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करेगा।

“हर घर कन्हैया – हर माँ यशोदा” थीम पर मनाया जाएगा इंदौर का जन्मोत्सव

इस वर्ष के आयोजन की थीम “हर घर कन्हैया – हर माँ यशोदा” रखी गई है, जो माँ अहिल्या की कामना और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अद्वितीय उत्सव के दौरान पुष्प-वर्षा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

मटकी फोड़ और माधवास बैंड की प्रस्तुति से गूंजेगा इंदौर का दशहरा मैदान

कार्यक्रम में माधवास बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी, साथ ही बल्लू जी एवं उनकी टीम बांसुरी वादन करेंगे। इसके अतिरिक्त, मटकी फोड़ का आयोजन, बाल गोपाल का पूजन और माखन-मिश्री का वितरण भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम इंदौरवासियों के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की भक्ति और उल्लास से सराबोर एक अद्भुत अनुभव होगा।