गणेश उत्सव के दौरान बाबा महाकाल के विशेष स्वरूपों का दर्शन
आईबीएन, उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में गणेश उत्सव के दौरान बाबा महाकाल प्रतिदिन अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। सोमवार को, भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि पर बाबा महाकाल को उनके पुत्र श्री गणेश के रूप में शृंगारित किया गया। सुबह चार बजे, मंदिर के पट खोले गए और भस्म आरती के साथ बाबा का विशेष शृंगार किया गया, जिसमें मावे से श्री गणेश का रूप बनाया गया। इस भव्य शृंगार को देखने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।
मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि बाबा महाकाल की भस्म आरती धूमधाम से की गई, और उन्हें नवीन मुकुट से शृंगारित किया गया। श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से भस्म आरती का दर्शन किया और बाबा महाकाल के निराकार से साकार होने के दिव्य स्वरूप का अनुभव किया। इस अवसर पर भक्तों ने जय श्री महाकाल और जय श्री गणेश के उद्घोष के साथ पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।