आईबीएन, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाहजहांनाबाद क्षेत्र में एक पांच वर्षीय बालिका के साथ घटित वीभत्स घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने इस घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, और इस जघन्य अपराध की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि एसआईटी मामले की गहराई से जांच करे और सुनिश्चित करे कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में संलिप्त कोई भी दोषी बचने न पाए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस प्रकार के वीभत्स अपराधों के लिए फांसी का प्रावधान है, और सरकार इस दिशा में हरसंभव प्रयास करेगी कि दोषियों को कठोरतम सजा मिले। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस तरह के सभी मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कार्रवाई करेगी। डॉ. यादव ने बालिका के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा, “इस दुख की घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है।” उन्होंने जानकारी दी कि बच्ची की तलाश के लिए 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पिछले 48 घंटों से जुटे हुए थे।