आईबीएन,  मनिला । फिलिपींस के माउंट मेयोन ज्वालामुखी से जहरीला धुआं निकल रहा है। इसके चलते एलबे इलाके से 12 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है। साउथ चाइना मोर्निंग पोस्ट के मुताबिक ज्वालामुखी से निकले लावा के टुकड़े 2 किलोमीटर दूर तक उड़ रहे हैं। इससे लोगों की जान को खतरा है।

हेल्थ सेक्रेटरी टिओड्रो हरबोसा ने मुताबिक ज्वालामुखी से सल्फर डाइऑक्साइड लोगों को काफी बीमार कर सकती है। इसलिए उन्हें शेल्टर हॉम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। माउंट मेयोन फिलिपींस की राजधानी मनिला से 330 किलोमीटर दूर है और वहां का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी माना जाता है।
6 किलोमीटर के इलाके को डेंजर जोन घोषित किया
सरकार ने एतिहात के तौर पर माउंट मेयोन के 6 किलोमीटर तक के इलाके को डेंजर जोन घोषित किया है। ज्वालामुखी के पूरी तरह से फटने से पहली ही रिलीफ ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। लोकल प्रशासन ने ज्वालामुखी को लेकर एक फाइव स्टेप सिस्टम बनाया है। लोगों को इससे दूर रहने की चेतावनी दी गई और इससे सांस की बीमारियां होने का खतरा बताया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *