नई दिल्ली. 6 दिन की तेजी के बाद बाजार फ्लैट बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. एफएमसीजी इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. ऑटो, पीएसई और फार्मा शेयरों में तेजी रही जबकि बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.01 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 65,446.04 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 9.50 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 19398.50 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को Eicher Motors, HDFC, HDFC Bank, Tata Consumer Products और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Bajaj Auto, Divis Laboratories, Hero MotoCorp, Maruti Suzuki और HDFC Life निफ्टी का टॉप गेनर रहे.

मंगलवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 274 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 65,479.05 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 467.92 अंक तक चढ़कर 65,672.97 अंक पर पहुंच गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.45 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 19,389 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.

पीकेएच वेंचर्स ने IPO वापस लिया
कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी फर्म पीकेएच वेंचर्स ने 3 दिन की अवधि में निवेशकों, खासकर संस्थागत खरीदारों की निराशाजनक प्रतिक्रिया के बाद अपने आईपीओ को वापस ले लिया है. मंगलवार को निर्गम के अंतिम दिन तक पीकेएच वेंचर्स के आईपीओ को मात्र 65 फीसदी अभिदान वापस मिला था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, 2,56,32,000 शेयरों के आईपीओ पर सिर्फ 1,67,25,800 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *