छतरपुर

वोटिंग के दिन बीजेपी प्रत्याशी पर जानलेवा हमले का आरोप

आईबीएन, ब्यूरो छतरपुर। छतरपुर के राजनगर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा समेत 12 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। भाजयुमो जिला अध्यक्ष धीरज चतुर्वेदी के शिकायती आवेदन पर पुलिस ने सोमवार को ये कार्रवाई की। शिकायत के मुताबिक वोटिंग वाले दिन नाती राजा और उनके समर्थकों ने उन पर जानलेवा हमला किया था। 17 नवंबर को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा, उनके समर्थकों और भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया, उनके समर्थकों के बीच विवाद हो गया था। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की गाडिय़ों से कुचलने से मौत हो गई थी। घटना वाले दिन कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 21 लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया था। सोमवार दोपहर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी अमित सांघी से मिले। उन्हें ज्ञापन भी दिया। उनका आरोप है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए नाती राजा ने अपने ही ड्राइवर की बलि दी है। एसपी अमित सांघी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी समेत अन्य पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। यह केस 17 तारीख को सुबह 3 से 4 बजे के बीच विवाद हुआ था, उसे लेकर है। दोनों ही मामलों में निष्पक्ष जांच करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *