indian marriage

आईबीएन, जबलपुर। मकर संक्रांति के बाद फिर विवाह समारोह की धूम शुरू होगी। 1 दिसंबर से शुरू हुआ खरमास 15 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में संक्रमण के साथ ही समाप्त हो जाएगा। इस बीच 39 दिन ही विवाह मुहूर्त हैं। इसके बाद विवाह समारोहों पर लगा विराम हट जाएगा। एक माह के अंतराल के बाद फिर से विवाह की शहनाइयां गूंजेंगी। फिर 15 मार्च से खरमास लगने के चलते विवाह बंद हो जाएंगे।

15 मार्च को खरमास लगने से लगेगा ब्रेक
विवाह मुहूर्त प्रारंभ होने के पहले महीनों पहले से जिनके रिश्ते तय हो गए, उनने अभी से शहर के मैरिज गार्डन, बारातघर व होटलों की बुकिंग फुल हो गई है। टैंट, बैंड व अन्य जरूरी बुकिंग जोरों पर चल रही है। विवाह की खरीदारी का दौर जारी है। सराफा बाजार में विवाह के लिए आभूषण खरीदने लोग उमड़ रहे हैं। सराफा व्यापारियों के अनुसार बीते एक सप्ताह से सराफा बाजार में बिक्री बढ़ गई है। जनवरी के पहले सप्ताह में हुई बारिश व बिगड़े मौसम के मद्देनजर वाटर प्रूफ टैंट, मंडप की डिमांड अधिक है।

1 हजार से अधिक बुकिंग
विवाह मुहूर्त प्रारंभ होने के पहले से मैरिज गार्डन, बारातघर और होटल संचालकों ने आकर्षक ऑफर पैकेज पेश किए। एक दिन बाद शुरु होने वालें विवाह समारोहों के लिए सभी मैरिज हॉल, गार्डन के लॉन, पूरी तरह सज धजकर तैयार हो गए है। एक जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी से 12 मार्च के बीच इन मैरिज गार्डन व बारात घरों को एक हजार से अधिक बुकिंग मिली हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए मैरिज गार्डनों की विद्युत साज-सज्जा व आर्टिफिशियल फूलों से सजावट की जा रही है। इसके साथ ही लोगों ने बारिश के लिहाज से मैरिज गार्डनों की सजावट कराने के आर्डर दिए हैं।

जनवरी से मार्च तक विवाह मुहूर्त
जनवरी में 16, 17, 20, 21,22, 27, 28, 30, 31 जनवरी को कुल 10 दिन मुहूर्त है तो वहीं फरवरी माह में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 26, 27, 29 फरवरी तक कुल 20 दिन शादी के मुहूर्त हैं। इसी तरह मार्च माह में 1 से लेकर 7, 11, 12 मार्च तक कुल 9 दिन शादी विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *