MPL

जून में होगा टूर्नामेंट, पांच टीमों में होगी भिड़ंत

आईबीएन, ब्यूरो ग्वालियर। तमिलनाडु प्रीमियर लीग और सौराष्ट्र प्रीमियर लीग जैसे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट केसरिया युवा भारतीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए IPL की ही तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी मध्य प्रदेश लीग (MPL) सिंधिया कप की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के पीछे ग्वालियर डिविजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की बड़ी भूमिका है। वेंकटेश अय्यर, रजत पाटीदार और आवेश खान जैसे मध्य प्रदेश के टॉप क्रिकेटर जून में ग्वालियर में होने वाली पहली MPL में खेलते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में पांच टीमें शामिल होंगी। इन टीमों के नाम हैं- रीवा जगुआर, जबलपुर लायंस, भोपाल लेपर्ड्स, मालवा पैंथर्स और ग्वालियर चीता। जीडीसीए का लक्ष्य तमिलनाडु प्रीमियर लीग और केएससीए महाराजा टी20 जैसी लोकप्रिय टी20 लीग की तर्ज पर राज्य की उभरती प्रतिभाओं को मौका देने का भी है। ये टूर्नामेंट शंकरपुर में नए बने ग्वालियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

MPL सिंधिया कप टीम रिवीलिंग इवेंट के दौरान जीडीसीए के उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि यह एक बड़ा दिन है। हम युवाओं खिलाडिय़ों के लिए एक बड़ा दिन है, क्योंकि यह एक अवसर पैदा करता है, एक मंच पैदा करता है हमारे खिलाडिय़ों के लिए। भारत में एक टेलिवाइज प्लेटफॉर्म तैयार हो रहा है जिससे कि वे भारतीय स्काउट के साथ खेल सकें, एक संबंध बना सकें। मध्य प्रदेश के स्काउट के साथ संबंध बना सकें। टूर्नामेंट के जरिए हम ग्रामीण स्तर से अच्छे खिलाडिय़ों को आगे ला सकें। IPL जैसा अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके, क्योंकि ठीक वैसे ही स्तर का मंच बना है जिससे इन खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेलने का मौका मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *