आईबीएन, डेस्क, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान और आदर्श आचार संहिता के लागू होने से पहले मध्यप्रदेश में हो रहे बड़े प्रशासनिक फेरबदल के बीच पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के IAS दामाद का ट्रांसफर लेटर रात 3 बजे जारी होने के 15 घंटों बाद ही बदल दिया गया है और अब उन्हें नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार की सुबह 3 बजे 37 IAS ऑफिसर्स के ट्रांसफर की एक लिस्ट जारी की थी जिसमें नरोत्तम मिश्रा के दामाद IAS श्रीमन शुक्ला का भी नाम था। 2007 बैच के आइएएस अधिकारी श्रीमन शुक्ला को प्रबंध संचालक, कृषि विपणन बोर्ड, सह आयुक्त, मंडी मध्यप्रदेश शासन से सचिव, मध्यप्रदेश शासन, योजना,आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग भोपाल बनाया गया था। लेकिन इस लिस्ट के जारी होने के 15 घंटे बाद ही एक और 9 IAS ऑफिसर्स के ट्रांसफर की सूची जारी की गई है जिसमें श्रीमन शुक्ला के ट्रांसफर को निरस्त करते हुए उन्हें उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सचिव मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग एवं सदस्य-सचिव राज्य योजना आयोग भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *